Airtel offer for mi note 8 and note 8 pro explained in hindi

0
311
Airtel offer for mi
OneEIndia.tech

Redmi Note 8 and note 8 pro के लिए एयरटेल ने कुछ खाश ऑफर लांच किये है और उन्ही ऑफर के बारे में आज हम आपको समझाने जा रहे है |

Airtel offer की टर्म एंड कंडीशन्स 

  • यह ऑफर फिलहाल में mi note 8 and note 8 pro फ़ोन के लिए उपलब्ध है |
  • इस ऑफर में आपको एयरटेल की ओर से मुफ्त डबल डाटा मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको एयरटेल की तरफ से जारी किये गए स्पेशल प्लान्स पर ही रिचार्ज करना होगा | इन प्लान्स के बारे में हम आपको नीचे आगे आर्टिकल में बताएँगे |
  • इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 249rs. और 349rs. के प्लान्स पर रिचार्ज कराना होगा | यह ऑफर 10 महीनो तक चलेगा और सिर्फ शुरू के 10 रिचार्ज पर ही लागू होगा | सिम फ़ोन में डालने के बाद ये ऑफर चालू हो जायेगा |
  • यह ऑफर सिर्फ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए है |
  • इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन फ़ोन पर होगा जो 16 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2020 तक की तारीख में  खरीदे गए है |

प्लान्स जिन पर ऑफर लागू होगा 

यह ऑफर एयरटेल की ओर से जारी सिर्फ 2 प्लान्स पर ही लागू होगा |

  1. 249 RC : इस प्लान में एयरटेल की ओर से आपके लिए 2 GB  डाटा डेली मिलता है , जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती है | अगर आप यह प्लान रिचार्ज करके सिम अपने फ़ोन (सिर्फ वही फ़ोन जिन पर ऑफर लागू है ) में डालते है तब आपको डेली दुगना डाटा मिलेगा | मतलब आपको डेली 4 GB डाटा मिलेगा 28 दिनों तक | मतलब आपको डेली 2 gb एक्स्ट्रा मिलेगा |
  2. 349 RC : इस प्लान में एयरटेल की ओर से आपके लिए 3 GB  डाटा डेली मिलता है , जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती है | अगर आप यह प्लान रिचार्ज करके सिम अपने फ़ोन (सिर्फ वही फ़ोन जिन पर ऑफर लागू है ) में डालते है तब आपको डेली दुगना डाटा मिलेगा | मतलब आपको डेली 6 GB डाटा मिलेगा 28 दिनों तक | मतलब आपको डेली 3 gb एक्स्ट्रा मिलेगा |

यह थी डिटेल्स एयरटेल की ओर से जारी किये गए ऑफर की | अगर आप इंग्लिश में सारा कुछ पढ़ें चाहते है तो यहाँ क्लिक करे >> https://www.mi.com/in/service/support/airtelrn8.html

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here